30 वर्ष पुरानी पानी की लाइने उखाड़ी,लोगो ने cm पोर्टल पर करी शिकायत।

खबरे शेयर करे :

सतीश कुमार अग्रवाल,

हल्द्वानी।25 वर्षो से पड़ी पानी की लाइनों को जमीन खुदाई करते समय तोड़ दी,अब भू स्वामी कहता है की हमारी जमीन है मै चाहे जो करु।मामला हल्द्वानी तीन ताश देवलचौड़ स्थित सदभावना इंकलेव कालोनी का है।स्थानीय कालोनी वासियो का कहना है की यहा पर 22 से 23 घर बने जो वर्षो पुराने है और इन घरों मे पानी की पुरानी लाइने पड़ी है जो जिस जमीन से होकर आती है उसके मालिक मुकुल पाठक (अब नही रहे)ने आज तक कोई एतराज नही जताया और नाही उस समय लाइन डालते वक्त इस का विरोध किया,लेकिन कल उनके पुत्र लोकेश पाठक ने अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के जमीन पर जेसेबी चला दी और सब पानी की लाइनों को उखाड़ फेका।

उनका यह भी कहना है की जब इस बारे मे लोकेश पाठक से बात करी तो उन्होंने कहा की यह हमारी जमीन है मै इसमे कुछ भी कर सकता हू।कालोनी वासियो ने इस बावत एक शिकायत cm पोर्टल मे की जिसका संज्ञान लेते हुए तुरंत जेई जल संस्थान जसपाल सिंह ने एक विभागीय कर्मचारी को कालोनी मे भेज कर यथा स्थिति जानी,तथा जल्द ही इस समस्या से प्रभावित लोगो को निजाद दिलाने की बात कही।

फिलहाल अभी कालोनी वासी पानी के लिए तरस रहे है।

cm पोर्टल पर शिकायत करने वालों मे भूपेंद्र सिंह बोरा,सतीश कुमार अग्रवाल,एन एन तिवारी,प्रकाश तिवारी,शंकर दत्त पाठक,तारा दत्त पाण्डेय,वीरेंद्र सिंह बोरा,कुंदन सिंह बिष्ट,सोनू अरोरा,अमर सिंह अधिकारी,भुवन चंद भट्ट,राजू नयाल आदि थे।

 


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :