शौर्य दिवस पर क्रास कंट्री दौड का आयोजन

खबरे शेयर करे :

हल्द्वानी। जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के तत्वाधान में जिला स्तरी क्रॉस कंट्री दौड़ सर्किट हाउस काठगोदाम सीनियर ग्रुप पुरुष /महिला तथा कालीचौढ मंदिर चौराहे से जूनियर बालक/ बालिकाओं की क्रॉस कंट्री दौड़ भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में दौड़ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उपनिदेशक खेल कुमाऊँ-मंडल रसिका सिद्दीकी एवं जिला क्रीडा अधिकारी निर्मला पंत द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारंभ किया गया जिसमें 123 बालक/ बालिकाओं, पुरुष /महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया। ओपन पुरुष वर्ग में प्रकाश भट्ट पहले, रोहित कुमार दूसरे, सागर राम तीसरे, लोकेश चौथे और पुष्कर चंद पांचवे, प्रिंस आर्य छठे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अनु भट्ट पहले, खुशी बिष्ट दूसरे, खुशी सक्सेना तीसरे, नीतू आर्या चौथे, कनिका पांचवे, हिमानी आर्य छठे स्थान पर रहीं। अंडर-16 बालिका वर्ग में मेघा ने पहला, रुचि अधिकारी ने दूसरा, निशा ने तीसरा, दीपा ने चौथा, कमला ने पांचवा, हेमा ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में राजेंद्र रेकुनी पहले, मेहताब दूसरे, रविंद्र रेकुनी तीसरे, प्रवीण बिष्ट चौथे, जतिन बसेड़ा पांचवे, विकी छठे स्थान पर रहे। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने विजेता प्रतिभागियों मेघा, रुचि अधिकारी, निशा, दीपा, कमल, हेमा तथा अंडर -16 बालक राजेंद्र रेकुनी, मेहताब, रविंद्र रेकुनी, प्रवीण बिष्ट, जतिन बसेड़ा, विकी तथा ओपन पुरुष वर्ग मे प्रकाश भट्ट, रोहित कुमार ,सागर राम, लोकेश, पुष्कर चंद ,प्रिंस आर्य तथा महिला वर्ग में अनु भट्ट, खुशी बिष्ट, खुशी सक्सेना, नीतू आर्या, कनिका, हिमानी आर्य को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपक्रीडा अधिकारी वरुण बेलवाल एवं जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी के समस्त प्रशिक्षक, स्टाफ, पुलिस प्रशासन, मेडिकल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ट्रेफिक कन्ट्रोल पुलिस आदि लोग उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :