हल्द्वानी। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शिव सेना सड़क पर उतर आई है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को हिन्दुस्तान लाने के साथ ही बांग्लादेश के साथ हर स्तर के संबंध समाप्त करने की मांग की है। इस दौरान शिव सैनिकों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश औश्र जमात ए इस्लामी का पुतला दहन किया।
बांग्लादेश में हुउ तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद उपद्रवियों द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़ फोड़ की घटना के विरोध में शिव सैनिकों ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। तमाम शिव सैनिक प्रदेश उप प्रमुख रूपेंद्र नागर के नेतृत्व में कालाढूंगी चौराहे पर एकत्रित हुए और बांग्लादेश में हिंसा के नाम पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों में तोड़ फोड़ की घटना पर रोष जताया। रूपेंद्र नागर ने कहा कि हिंसा के नाम पर जिस तरह से हिन्दुओं पर अत्याचार किया जा रहा है और मंदिरों में मूर्तियों का खंडित किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घटना पर रोष जाहिर किया। शिव सैनिकों ने भारत सरकार से हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों की रक्षा करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने भारतीयों को जल्द से जल्द भारत लाकर बांग्लादेश से हर स्तर के संबंध खत्म करने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में त्रिलोक सिंह, सुनील गुप्ता, प्रमोद आर्या, अभिषेक कश्यप, अशोक सिंधी, सरजू पाण्डे, पदम पाल, पूरन सागर, राधे गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकेश जोशी, प्रदीप पाठक, हर्षवर्धन पाण्डे, हेमंत कुमार भइयू, सोनू केसरवानी, सोनू सोनकर, मोनू सिंह, सुशील गुप्ता, सुनील गुप्ता, विपिन पाल, राजू गुप्ता आदि शामिल रहे।