बाजपुर। में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में एक युवती ने चार युवकों पर उसकी फर्जी आईडी बनाने, सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है।
युवती ने केलाखेड़ा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो साल पहले अचित, मानस, मानिक और विक्रमजीत सिंह ने उससे दोस्ती करने की कोशिश की थी।
जब युवती ने दोस्ती करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास उसका वीडियो है, जिसे वे वायरल कर देंगे और पैसे की मांग करने लगे। उन्होंने युवती को धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो वे उसके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे।
आरोपियों ने फर्जी आईडी बनाकर युवती के फोटो को एडिट करके वीडियो वायरल कर दिया। इससे परेशान होकर युवती आत्महत्या की सोच रही थी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे संबल दिया। पुलिस से कार्रवाई की धमकी मिलने पर आरोपियों ने युवती को अपहरण और जीवन समाप्त करने की भी धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।