प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने गोविंद पाण्डेय को जिला उपाध्यक्ष व प्रफुल्ल कंचन पंत सयुक्त महामंत्री नियुक्त किया।

खबरे शेयर करे :

हल्द्वानी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा गोविंद पांडे (कोटाबाग नैनीताल )को जिला उपाध्यक्ष और प्रफुल्ल कंचन पंत (कोटाबाग नैनीताल) को जिला संयुक्त महामंत्री मनोनीत किया गया, उनके मनोनय पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगदीश बवाड़ी,धर्मेंद्र नेगी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र बोरा,पंकज कंसल,नदीम खान,गोपाल अधिकारी,जिला सचिव गिरिजा नंदन भट्ट,जिला कोषाध्यक्ष लाला जायसवाल, सह जिला कोषाध्यक्ष विजय तिवाड़ी,जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर मुलानी,प्रमोद भट्ट,युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, युवा जिला महामंत्री शिव कपूर,जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल सिंह गंगोला, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण पटवाल,कोटाबाग अध्यक्ष मुकेश वर्मा,महामंत्री चन्द्र शेखर बुधलाकोटी ,खैरना -गरमपानी के नगर अध्यक्ष अंकित साह, भीमताल नगर अध्यक्ष सौरभ रौतेला,मल्लीताल नैनीताल नगर अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ,तल्लीताल नैनीताल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ,महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल,जिला महिला अध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा ,काठगोदाम नगर अध्यक्ष गोविंद भाकुनी, महामंत्री भुवन जोशी,ग्रामीण इकाई मुखानी के अध्यक्ष पवन जोशी, महामंत्री पवन वर्मा जी सहित व्यापारी प्रतिनिधियों ने बधाई दी।दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी द्वारा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के संविधान का अनुश्रवण कर व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की ।


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :