हल्द्वानी/देहरादून।अभी रुकने वाला नही है बारिश का कहर।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे नैनीताल जिला साहित कुमाऊ मे भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश और कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो हल्के से मध्यम भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़को राजमार्गों में अवरोध कटाव हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं बरसाती नालों में अचानक जल वृद्धि होने से निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति हो सकती है।