हल्द्वानी। विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष प्रदीप बर्गली के नेतृत्व में पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा 9 अगस्त को पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और बेरहमी से हत्या और 31 जुलाई को रुद्रपुर में तस्लीम जहां नर्स की रेप के बाद हत्या में दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाने के संबंध में एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सक्सेना (कुमाऊं मंडल प्रभारी),
भीम सिंह बिष्ट (प्रदेश उपाध्यक्ष),विजय कुमार गुप्ता (जिला संयोजक),प्रदीप बर्गली (जिला अध्यक्ष),सोनू कश्यप (जिला उपाध्यक्ष),अंकित नगदली (नगर अध्यक्ष),अजय सक्सेना (नगर उपाध्यक्ष),अर्जुन सिंह (युवा नगर अध्यक्ष),अलका सक्सेना (महिला कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष), राजेंद्र नेगी, राहुल गोस्वामी, सागर नेगी, ललित मोहन, सपना मकवाना ,मीना देवी, सोनू बोरा, सोनू कश्यप ,इकबाल नेगी, इस्तुति श्रीवास्तव, गोतम सिंग, सागर नेगी, मोहित सैगल ,विशाल वर्मा ,गोपाल नागदली, नमन नेगी, कमला देवी आदि लोग उपस्थित थे