एनएचएआई की मनमनी के विरोध मे ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा।

खबरे शेयर करे :

हल्द्वानी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि एनएचआई की मनमानी की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क को ऊंचा कर दिए जाने की वजह से लोगों की दुकानों और घरों में बरसात का पानी भर रहा है। चेतावनी दी कि जब तक एनएचआई ग्रामीणों की मांगों को पूरा नहीं कर लेता है धरना जारी रहेगा।
बरेली रोड स्थित तीनपानी हरिपुर पूर्णानंद के ग्रामीण एनएचआई की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं। विभागीय लापरवाही के विरोध में ग्रामीण पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे ग्रामीण बलवीर रावत ने एनएचआई ने क्षेत्र में सड़क इतनी ऊंची बना दी है कि बरसात का पानी लोगों की दुकानों और घरों में घुस रहा है जिस कारण से लोगों का परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी घुसने के कारण लोगों को जहां परेशानी होती है, वहीं उनका लाखों का सामान भी खराब हो गया है। विभाग ने बरसात के पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। निकासी के लिए नालियां तक नहीं बनाई गई हैं जिस कारण से बरसात का पानी दुकानों और घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक एनएचआई पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कर लेता है, उनका धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में चंद्र बल्लभ खोलिया, बाणा दत्त खोलिया, महेश नौगांई, दश किशन सूंठा, कमलापति भट्ट, कमलेश, शांति, सुषमा, राधा, तुलसी, चंद्रा, हेमा, नीमा, प्रीति, जगदीश सती, नारायण सिंह, हरीश कांडपाल, जानकी, गीता, पुष्पा, हेमंती, शांति देवी सहित दर्जनों ग्रामीण थे।


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :