नैनीताल जिले के विकासखंड ओखल कांडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्वेराला मैं विद्यार्थियों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़ ।

खबरे शेयर करे :

2006 में बने स्कूल में पड़ी दरारें और शिक्षकों का हूवा टोटा।जब यह विद्यालय शुरू हुआ उस समय यहां पर तीन शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी जिसमें से एक शिक्षक रिटायर हो गए और दूसरे ने अपना ट्रांसफर करवा लिया अब यहां पर एक ही साइंस के शिक्षक हैं जो कि विद्यालय में अध्यनरत 61 विद्यार्थियों के पठन-पाठन का कार्य संभाल रहे हैं।
2. विद्यालय के पीछे प्रांगण की दीवार बरसात में टूट गई है जिसे अभी तक रिपेयर नहीं कराया गया तथा क्लासरूम के अंदर पानी टपक रहा है क्लास रूम की दीवारों में कई जगह दरारें पड़ गई हैं और कुछ जगहों पर सीलन भी देखने को मिली. और छत भी टपक रही है।
3. अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में एक ही टीचर होने के कारण अन्य भाषा व सामान्य विषय के टीचरों के अभाव में बच्चों का भविष्य अंधकार में हो रहा है इसलिए उन्होंने शासन प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र दिए हैं परंतु जब कहीं से भी कोई आशा की किरण नहीं दिखी तो अभिभावकों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
4. ग्राम ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता कमल मेवाड़ी द्वारा इस बात की सूचना एसडीएम धारी को दी गई जिन्होंने तहसीलदार ख़नस्यों को वहां भेज कर स्थिति का संज्ञान लेने के लिए कहा । काला अगर मैं उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने तहसीलदार ख़नस्यों ज्ञापन सोपा और इस बात पर जोर दिया कि यदि एक महीने के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
5. तहसीलदार खनस्यो ने उनको यह आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेगें।

वेद प्रकाश तीसरी नजर के लिए अपने सहयोगी कैमरामैन दिनेश मेवाड़ी के साथ भीमताल से


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :