कमिश्नर ने मारा फिटनेस सेंटर मे छापा, आरटीओ की भूमिका शक के घेरो मे।

खबरे शेयर करे :

तीसरी नजर की खबर का असर।
हल्द्वानी : वाहन फिटनेस सेंटर में आज उस वक्त हड़कंप के हालात हो गए। जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक दल बल के साथ छापेमारी कर दी।हल्द्वानी के बेलबाबा स्थित गाड़ियों के फिटनेस सेंटर पर आयुक्त कुमाऊं के पहुंचते ही मौके पर मौजूद सभी दलाल वहां से गायब हो गए। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान आरटीओ के अधीन फिटनेस सेंटर में बड़ी खामियां सामने आई है। इन खामियों के जवाब ना ही अधिकारियों के पास थे और ना ही कर्मचारियों के पास इसके बाद फिटनेस सेंटर के संचालन में आरटीओ की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गयी है।
कुमाऊं कमिश्नर ने बड़ी खामियां सामने आने के बाद आरटीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा के मुख्यमंत्री के साफ निर्देश हैं कि किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। उन्होंने बताया आज वाहन फिटनेस सेंटर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां काम करने के तरीके में बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है।कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि यहां पर लोगों से बातचीत करने में पता चला है की अनऑथराइज्ड लोगों का यहां गैरकानूनी तरीके से फीस या अन्य मामलों में दखल है। इस मामले में उन्होंने कैमरे का रिकार्ड 1 महीने का डाटा आरटीओ से मांगा है साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। कि उनके कार्य क्षेत्र में यह क्या चल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं यदि कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :