रामनगर/हल्द्वानी। सांप के डसने से भाई-बहन की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता बच्चों की मौत के बाद अपनी किस्मत को कोस रहे है कि वह क्यों मध्य प्रदेश से रोजगार पीरूमदारा पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से मध्यप्रदेश के रहने वाला राहुल अपने परिवार के साथ पीरूमदारा रोजगार की तलाश में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी राहुल अपनी पत्नी, दो बच्चों, सास-ससुर और साले के साथ रामनगर पीरूमदारा आया था। यहां उसने एक झोपड़ी बनाई और जीवन-बसर करने लगा। विगत 26 जून की रात अचानक बच्चों के रोने की आवाज आई तो राहुल समेत परिवार के लोग जाग गए, देखा तो एक सांप फन फैलाएं बैठा था।सांप ने उसके बेटे देव उम्र 6 वर्ष और बेटी नित्या उम्र 4 वर्ष के हाथ पर डस चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे रामनगर अस्पताल ले गये। जहां से फिर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, गुरूवार को बेटी की मौत हो गई, वहीं शुक्रवार को बेटे ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिडब्लूड़ी द्वारा दो दिन का समय देने पर व्यापारियों ने नगर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।
खबरे शेयर करे :हल्द्वानी।लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक रोड चौड़ीकरण के लिए 101 व्यापारियों को दो दिन मे दुकान खाली करने का फरमान सुनाया,जिसके चलते…