हल्द्वानी ।उलमा ए अहल ए सुन्नत व अइमाम ए मस्जिद की ओर से आज एक ज्ञापन गिरी महाराज नाम के बाबा द्वारा पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब (अलैहिस्सलाम) के खिलाफ आपत्तिजनक और भडकाऊ बयानबाजी दिये जाने के बाद मौलाना अकरम साहब इमाम नमरा मस्जिद उत्तर उजागर/मुफ्ती जाबिर खान प्रधानाचार्य मदरसा इसातुलहक चोरगलिया के नेतृत्व मे दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा एसडीएम पारितोष वर्मा के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजा ज्ञापन मे उनके द्वारा गिरी महाराज पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है ।
ज्ञापन मे कहा गया है की अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा भी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब (अलैहिस्सलाम) के खिलाफ बयानबाजी और धार्मिक भावनायो को आहत करने की कोशिश की गई है।
उलमा ए अहल ए सुन्नत व अइमाम ए मस्जिद ने धार्मिक नेताओं को बिना किसी ठोस सबूत के हिरासत मे लिए जाने का विरोध करते हुए तत्काल उन्हे रिहा करने की मांग की है।