हल्द्वानी।अभी कुछ समय पहले जेल रोड पर एक कार सवार ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ आये छोटे भाई को टक्कर मारी,जिससे उस के पेर मे चोट आगई साथ ही उस कार सवार ने आगे जाकर एक बाईक सवार को मे भी टक्कर मारी जिसमे उसकी बाईक छातिग्रस्त हो गई ।इस दौरान रोड पर लम्बा जाम भी देखने को मिला।
अभी लगभग आधा घंटा पूर्व जेल रोड एक महिला सफाई कर्मचारी के साथ आये छोटे भाई को कालाढूंगी रोड की तरफ से आ रही कार uk 18 j 9990 ने टक्कर मार दी,जिससे उसको पैर मे चोट लग गई।स्थानीय लोगो ने उस कार चालक को रोकने की कोशिश की परन्तु वो बहा से चला गया और उसने आगे जाकर बाईक मे आरहे एक युवक राहुल निवासी बद्रीपुरा को टक्कर दी जिससे उसकी बाईक मे कुछ टूट फूट हो गई।
मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों वा बईक सवार ने हगामा कटना शुरु कर दिया।कुछ ही समय मे पुलिस के वहाँ पहुंचने के बाद कार चालक को हीरा नगर चौकी ले जाया गया वा चोटिल व्यक्ति को उसके परिजन अस्पताल ले गये।