विकासनगर: सड़क हादसों की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है। हाल ही में कालसी थाना क्षेत्र के हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग के पास एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई। अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष कालसी, भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि थाना कालसी को सूचना मिली कि कोटी रोड के लालढांग के पास एक अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा कि दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कार्तिक, निवासी ग्राम फतेहपुर हर्बटपुर को मृत घोषित कर दिया।
घायल युवक इकबाल (निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर) का उपचार अस्पताल में जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कार्तिक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई महिला उप निरीक्षक हेमा बिष्ट द्वारा की जा रही है। घायल इकबाल का इलाज चल रहा है और अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।