हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल जिले में SSP प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है।
हाल ही में, SOG और हल्द्वानी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। चौकी मण्डी क्षेत्र में अर्जुनपुर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी (एक्टिवा DL-12SM-3273) की जांच के दौरान 2.407 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में स्कूटी के चालक जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में जोगा सिंह ने बताया कि वह चरस की डिलीवरी अपने साथी कुंदन रौतेला को देने वाला था। कुंदन रौतेला की तलाश जारी है, क्योंकि वह इस तस्करी में शामिल है।
पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।
खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…