हल्द्वानी। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा से वहीं के शिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी। इंटरनेट मीडिया से छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे। पुलिस ने स्वजन की तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी कर ली है। साथ ही छात्रा के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भिजवाया है।
रोड हंटर्स ग्रुप से जुड़े युवक ने बताया कि शनिवार शाम एक किशोरी ने उन्हें मैसेज कर कोतवाली के बाहर मदद के लिए बुलाया। किशोरी डरी-सहमी थी। उसने बताया कि वह एक स्कूल में 10वीं की छात्रा है। यहां का शिक्षक नीरज रूबाली उससे कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा है। उसे स्नैप चेट पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस पर ग्रुप के सदस्यों ने छात्रा के स्वजन से बात की और देर शाम छात्रा व उसके स्वजन को लेकर कोतवाली पहुंच गए। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि तहरीर मिल गई है। छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया था। देर शाम कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि आरोपित शिक्षक नीरज रूबाली पर दुष्कर्म का प्रयास और पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।
खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…