रुद्रपुर। बाइक सवार युवकों ने भूरारानी में जमकर उत्पात मचाया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। हाथ में लाठी डंडे लेकर युवा उसके घर के पास पहुंच गए और जमकर हंगामा काटा। वह उसे पीटने के लिए ढूंढने लगे लेकिन युवक नहीं मिला तो उन्होंने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच लेकिन तब बाइक सवार युवक वहां से फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि भूरारानी में रहने वाले एक लड़के का कुछ महीने पहले बिंदुखेड़ा में रहने वाले कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। मंगलवार की रात युवक रुद्रपुर से घर आ रहा था। इसी बीच युवक का लड़कों ने पीछा करना शुरू किया तो वह गांव में कहीं जाकर छिप गया। इस दौरान चार बाइक में सवार 12 लड़के लाठी डंडे लेकर युवक के घर के पास पहुंच गए। और जमकर हंगामा भी काटा।
पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।
खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…