सुबह की सैर पर निकले युवक को कार ने कुचला,मौके पर ही युवक की मौत।

खबरे शेयर करे :

हल्द्वानी। नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड पर सड़क हादसे में छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। छात्र सोमवार सुबह हल्द्वानी रामपुर रोड पर दौड़ लगाने गया था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के नौगांव भनोली निवासी चंदन सिंह रौतेला (18 वर्ष) पुत्र स्व. बहादुर सिंह रौतेला ने इसी वर्ष हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। वह आर्मी की तैयारी कर रहा था और एक सप्ताह पहले ही यहां वेदबंधु विहार रामपुर रोड निवासी अपने दोस्त विक्की के साथ किराए पर रह रहा था।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह सोमवार को भी वह दौड़ने के लिए निकला था। सुबह रामपुर रोड पर गंगू ढाबे के पास उसे रुद्रपुर की ओर से आई हरियाणा नंबर की कार ने रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के भाई आनंद सिंह ने मामले में तहरीर सौंपी है।

बताया जा रहा है कि चंदन के पिता का देहांत हो चुका है जबकि घर में तीन बहने और मां के अलावा एक बड़ा भाई है जो लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। चंदन सिंह रौतेला सेना में भर्ती होकर भाई का हाथ बंटाना चाहता था। बड़ा भाई लखनऊ स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है और परिवार का अकेला कमाने वाला है।


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :