काशीपुर। कुमाऊं में ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में एक मकान में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
शुक्रवार रात को सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह की टीम ने इस छापेमारी में 25 पेटी देसी शराब, शराब बनाने के उपकरण, और उत्तराखंड सरकार के नकली होलोग्राम बरामद किए। यह शराब उधम सिंह नगर, नैनीताल, और अल्मोड़ा जिलों में सप्लाई की जाती थी।
आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी काशीपुर, को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ थाना आईटीआई में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 60, 60(2), 72 आबकारी अधिनियम और 274, 275, 336(1), 338, 340(1) बीएनएस शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नकली शराब के कारोबार में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।