जाॅयडस वेलनेस कम्पनी को जल्द खोलने की मांग।

खबरे शेयर करे :

सिडकुल सितारगंज की अवैध तरीके से बंद जाॅयडस वेलनेस कम्पनी के ठेका श्रमिकों ने आम सभा की और कम्पनी को खोलने की मांग उठायी।
इस दौरान हुई आम सभा को सम्बोधित करते हुए सिडकुल कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के संयोजक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सिडकुल सितारगंज स्थित जाॅयडस वैलनेस कम्पनी प्रबंधन ने 2022 में बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया अपनाए कम्पनी को बंद कर दिया था। बाद में प्रशासन ने कम्पनी की बंदी को अवैध घोषित कर दिया। परंतु सरकार व प्रशासन ने अवैध बंदी घोषित करने के बाद कम्पनी के खिलाफ जो कार्यवाही करनी थी वह नही की। श्रम कानूनों के तहत अवैध बंदी घोषित होने पर या तो शासन प्रशासन द्वारा कम्पनी खुलवानी चाहिये या फिर श्रमिकों को अभी तक का वेतन दिलाना चाहिये। जिसके श्रमिक हकदार हैं।
यूनियन की नेता अनिता अन्ना ने कहा कि सरकार व प्रशासन के समक्ष कई बार मामले को विभिन्न माध्यमों से उठाया गया है परंतु सरकार कम्पनी मालिक के खिलाफ कार्यवाही को तैयार नही है। जिस कारण श्रमिकों को उनके हक अधिकार से अभी तक वंचित रखा गया है। यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
श्रमिकों ने मांग की कि जाॅयडस कम्पनी को तुरंत खोला जाए और श्रमिकों को अभी तक का वेतन व मुआवजा दिया जाए।
नरेन्द्र सिंह, रेशमा अहमद, सुनीता देवी, हेमा, नीलम, संजीव, भजनलाल ,सुरेश, ज्योति चंद, उषा, सुनीता, नन्दकिशोर, जयहिन्द, लाल मनोहर, शहनबाज, कन्हैया लाल, पारस , नरेन्द्र पाल, गौरव कुमार, रिजवान, विपिन कुमार, हरिओम भारती, मंजीत सिंह, हरेन्द्र कुमार, गुरमेज , भारत सिंह, तुलसी, रोहित श्रीवास्तव , रामपाल, राजकिशोर, राजेन्द्र बिष्ट, त्रिलोचन भटट, सूरज भारती, काशीराम, नन्दराम, गणेश, नवीन चन्द्र जोशी, जयपाल, शिव कुमार, हर प्रसाद, प्रद्युम्न, शनिदेव सिंह राना, रजनीश कुमार पाठक, पंकज सिंह, सनी सिंह, लक्ष्मन सिंह, प्रेम सिंह, डालचन्द, अशोक सिंह, सिफतैन, जाफर धर्मानन्द जोशी, मिथुन सिंह, शिखर कुमार, श्याम सिंह राना, नरेन्द्र सिंह, कपिल मटियाली, सिमरजीत सिंह, गौरव नेगी, जगदेव सिंह, मोहम्मद कासिम, सौहेल, अजीत सिंह, विपिन सिंह, महेन्द्र, रवि सिंह, राना, लाल सिंह, गुलाब सिंह, सबीना, रूकसार, प्रताप सिंह, महताब सिंह सहित जाॅयडस कम्पनी के कई श्रमिक उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे :
  • Anurag Verma

    Related Posts

    पुलिस ने गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :रुद्रपुर में पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड पर गांजे के साथ दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया हैं।आरोपियों के कब्जे से सात किलो 703 ग्राम…


    खबरे शेयर करे :

    आईटीआई टॉपर्स को तकनीकी भ्रमण पर भेजा गया

    खबरे शेयर करे :

    खबरे शेयर करे :हल्द्वानी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी(राष्ट्रीय व्यसायिक प्रशिक्षण परिषद) से संबंधित प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में…


    खबरे शेयर करे :