हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव स्थित ठंडी सड़क के पास नहर कवरिंग पर अवैध तरीके से लगाएं गए फूड वैनों के संचालन से आसपास का माहौल काफी अराजकता पूर्ण हो रहा था। अक्सर वहां देर तक शराब परोसी जाती है जिसके बाद अराजकतत्वों का बोलबाला रहता है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की और प्रशासन ने माामले को गंभीरता से लेते हुए आज बुधवार देर शाम प्रशासन की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई की अगुवाई में मौके पर पहुंचकर नहर कवरिंग पर लगे सभी अवैध फूड वैनों को हटा दिया है।इस दौरान सिटी मजिस्टेªट ने कहा कि ठंडी सड़क में फड़-खोखों का संचालन होने से सड़क में अत्यधिक संख्या में वाहनों के बेतरतीब पार्क होने के कारण यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही दिन ढ़हलते ही फड़-खोखों के कारण अराजक तत्व ठंडी सड़क में घूम रहे हैं। जिससे आने जाने वाले व स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर न्यायालय में एक जनहित याचिका भी डाली गई थी।
जिसके बाद उच्च न्यायालय द्वारा ठंडी सड़क में व्याप्त इन अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए आदेश निर्गत किये गए कि ठंडी सड़क पर अवैध फूड वैनों को हटाया जाए और यातायात को सुचारू बनाया जाए। प्रशासन ने इसी आदेश के तहत कार्रवाई की है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान टीम ने कई फूड स्टॉल को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है। कुछ फूड वैन के चालान की कार्यवाई भी की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि फूड वैन लगाने वालों को कड़ी चेतवानी दी गई है कि दोबारा से फूड वैन लगाने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एआरटीओ रश्मि भट्ट समेत नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।